महाराष्ट्र। हनुमान चालीसा विवाद में जेल भेजी गईं महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत मिल गई है।
राणा दंपती को मुंबई सेशन कोर्ट ने शर्तों के साथ रिहा किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था और राजद्रोह के आरोप में दोनों को 12 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर बेल देते हुए शर्त रखी कि वे इस मुद्दे पर जेल से बाहर आने पर मीडिया से बात नहीं कर सकते। यदि दोनों गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं तो भी उनकी जमानत को रद्द किया जा सकता है। जांच के दौरान एजेंसियों को पूरा सहयोग करना होगा।