रांची । रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सीबीटी आधारित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा 15 दिसंबर, 2020 से ली जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षाएं तीन वर्गों- एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी), मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड कैटेगरी और level-1 कैटेगरी में ली जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा 90 मिनट की होगी (दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट होगा)।
यह परीक्षा दो शिफ्ट (पाली) में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10.30 बजे से 12 बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थियों को प्रवेश 9 बजे से 10 बजे तक दिया जाएगा। द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे से 4.30 बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थियों को प्रवेश 1.30 बजे से 2.30 बजे तक दिया जाएगा।
वैसे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा को पहली बार दे रहे हैं, उनकी सहूलियत के लिए एक लिंक दिया जाएगा। इसके द्वारा परीक्षार्थी मॉक टेस्ट दे सकते हैं। परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
इन प्रतियोगिता परीक्षाओं में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को भी कोविड-19 से संबंधित पूरी जानकारी देनी होगी। यदि किसी परीक्षार्थी में परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनके लिए परीक्षा पुनः आयोजित (reschedule) की जाएगी।
परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके गृह राज्य में ही बनाने की कोशिश की जाएगी, विशेषकर महिलाओं एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए। परीक्षार्थी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 11 दिसंबर से संबंधित रेलवे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।