ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव कर्मा जिम्पा भुटिया 24 अगस्‍त को लोहरदगा पहुंचे। संयुक्त सचिव ने किस्को प्रखंड स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भ्रमण और निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त 180 युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इन युवतियों को बंगलुरू स्थित गोकुलदास इंडस्ट्रीज में प्लेसमेंट दिया गया है। संयुक्त सचिव द्वारा इस मौके पर सेंटर ऑफ इक्सीलेंस का भ्रमण किया गया और अपने अनुभव साझा किये।

आरसेटी संस्थान का भी किया निरीक्षण

संयुक्त सचिव द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का भी निरीक्षण/भ्रमण किया गया। इस मौके पर संयुक्त सचिव द्वारा वहां गन टफिंग कारपेट बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से बातचीत की गई। साथ ही, आरसेटी के स्टेट डायरेक्टर शशि भूषण मिश्रा को निर्देश दिया कि यह प्रशिक्षण जो 13 दिनों का है, इसे 30 दिनों का कार्यक्रम बनाये जाने के लिए प्रस्ताव दें। केंद्र सरकार द्वारा भरपूर सहयोग किया जायेगा।

निरीक्षण के क्रम में ये भी थे मौजूद

आज इस मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किस्को अनिल मिंज, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, आरसेटी निदेशक लोहरदगा मयंक कंडुलना समेत अन्य उपस्थित थे।