विख्‍यात हृदय रोग विशेषज्ञ से आप भी ले सकते हैं मुफ्त सलाह

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ से रांची सहित झारखंड के लोग मुफ्त सलाह ले सकते हैं। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची के कांके रोड स्थित गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में हृदय रोग संबंधी नि:शुल्‍क चिकित्‍सीय शिविर का आयोजन किया गया है।

अस्‍पताल के सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में 21 अक्‍टूबर को हृदय रोग की जांच एवं चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था की गई है। इसमें हैदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुचलाकांति अपनी सेवा देंगे। वह सुबह 9 बजे से केंद्रीय अस्पताल आयेंगे। वहां मरीजों की जांच करेंगे और चिकित्सीय सलाह देंगे। 

निःशुल्क हृदय संबंधित चिकित्सीय सलाह का सभी झारखंडवासी लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने ईलाज की रिपोर्ट/जांच के पेपर हों तो उसे अवश्‍य अपने साथ लाये। शिविर का आयोजन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद एवं निदेशक के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए किया जा रहा है।