लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में जो कुछ भी हुआ, उसे कतई उचित नहीं कहा जा सकता। यहां सियासी घमासान के बीच किसान नेता का बड़ा बयान आया है।
लखीमपुर खीरी में किसानों और प्रशासन के बीच सुलह कराने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट की अहम भूमिका रही है। मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है, उनकी गिरफ्तारी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा हमारी मांग है।
केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार के पास आठ दिनों का समय है। इसके बाद हम अपना फैसला लेंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें तीन तरह की टीम थी। उनका परिवार था, उनके रिश्तेदार थे और ये सारी लोकल टीम थी। हम भी उन तीन टीम में शामिल थे।