केंद्र ने बच्चों की सुरक्षा के मामले में स्कूलों की जवाबदेही तय करने के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। अंततः स्कूल में बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा की जवाबदेही तय हो ही गई।जी हां केंद्र सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मामले में स्कूलों की जवाबदेही तय करने के लिए नये दिशा निर्देश जारी किये हैं।

इन निर्देशों के गैर-अनुपालन पर जुर्माना लग सकता है और यहां तक ​​कि स्कूलों की मान्यता भी छीन ली जा सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक विशेषज्ञ समिति की ओर से ‘स्कूल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी पर दिशा निर्देश’ तैयार किए गये हैं।

यह आदेश 2017 में गुड़गांव के एक इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये एक छात्र के पिता द्वारा दायर एक रिट याचिका के जवाब में आया था। जिसमें स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों कीसुरक्षा के मामले में स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही तय करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने की मांग की गई थी।