बड़ी खबरः चन्नी और बघेल का बड़ा एलान, मारे गये पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख की मदद

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। सुखद खबर यह है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एलान किया है।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने घोषणा की है कि हिंसा में मारे गये किसानों और पत्रकार के परिवारों को भी 50-50 लाख की आर्थिक मदद दी जायेगी। चन्नी ने कहा कि हम मारे गये किसानों और पत्रकार के परिवारों के साथ खड़े हैं। पंजाब सरकार की ओर से मैं मारे गये पत्रकार सहित किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।

पंजाब के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने भी किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं।