रांची। अच्छी खबर यह है कि झारखंड उच्च न्यायालय को चार नये जज मिले हैं। केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति भवन एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
ऐसे में ये चारों नये न्यायधीश एक-दो दिनों में शपथ ग्रहण करने के साथ ही दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई भी कर सकते हैं। यहां बता दें कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से झारखंड हाइकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किये गये थे। इनमें से चार नामों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
जिन चार नामों को स्वीकृति मिली है, उनमें गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद के नाम शामिल हैं। इसके अलावा प्रस्तावित पांचवां नाम प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का था, जिनका नाम किसी कारणवश लिस्ट में नहीं आ पाया है। बता दें कि हाइकोर्ट में फिलहाल चीफ जस्टिस समेत 15 जज हैं। नये जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 19 हो जायेगी, जबकि स्वीकृत पद 25 हैं।