केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की कुर्सी से टला खतरा, बने रहेंगे मंत्री, जानें वजह

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। बड़ी खबर यह है कि लखीमपुर खीरी किसान मौत मामले में फिलहाल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की कुर्सी से खतरा टल गया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक वे फिलहाल मंत्री बने रहेंगे। आज बुधवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ अजय मिश्रा की मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने सफाई दी थी। लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता मंत्री अजय मिश्रा ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह को लखीमपुर मामले पर पूरी जानकारी दी और अपनी तरफ से पूरी सफाई दी। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने फिलहाल अजय मिश्रा को पूरी जांच में सहयोग करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक अजय मिश्रा ने अमित शाह से कहा कि उनकी हिंसा में कोई भूमिका नहीं है। सूत्रों के मुताबिक अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की विपक्ष की मांग को बेवजह की मांग बताया है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि सरकार और पार्टी में बड़े नेता अजय मिश्रा टेनी की सफाई से संतुष्ट हैं। यू भी पार्टी ब्राह्मण चेहरे के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विपक्ष बीजेपी पर ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप लगाता है और खुद ब्राह्मण नेता के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जबकि विपक्ष को पता है कि अजय मिश्रा टेनी की इस पूरे मामले में कोई भूमिका नहीं है।