होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के कला गांव में अंधविश्वास के नाम पर एक ढोंगी बाबा मजमा लगाए हुए हैं। बाबा कैंसर, टीवी, लकवा जैसी बीमारियों का बीस मिनट में झाड़फूंक से इलाज करने का दावा कर रहा है, साथ ही वह कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहा है।
तांत्रिक के पास रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। वह छोटे से कमरे में सोफे पर बैठकर झाड़ फूंक करता है। अंधविश्वास के कारण गांव में मेला जैसा माहौल बन गया है। यहां तक कि तांत्रिक के ठिकाने के पास होटल, चाय, पानी, फूल माला और नारियल प्रसाद की दुकान तक खुल गई है। मामला सामने न आए इसलिए तांत्रिक के वीडियो फोटो भी नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस मामले में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा के पास दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
लोगों की उनमें आस्था है। बाबा के अनुयायियों को कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है। गांव के अंदर मीडिया के प्रवेश पर सख्त पाबंदी है। इलाके में वायरल फीवर का प्रकोप भी है लेकिन फिर भी प्रशासन इसे रोकने की कोशिश नहीं कर रही है।