मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते कुछ दिनों से आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, राजवाड़ा क्षेत्र में कपड़े की दुकान में और अब ऑयल की दुकान में आग लग गई।
इस हादसे में घरवालों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। खबर के मुताबिक, इंदौर के पाटनीपुरा में मनीष साहू की ऑयल की दुकान में आग लगी। दुकान की पहली मंजिल पर दुकान मालिक का परिवार था और छत पर महिलाएं व बच्चे थे।
आग लगते ही अफरा-तफरी मची लेकिन परिवार वाले तुरंत छत पर पहुंचे और छत से लगे दूसरे मकान में पहुंचे। बाद में फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में दो टैंकर पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया। आग के कारण परिवार सकुशल बच गया लेकिन आग से दुकान व उसमें रखा सामान जल गया।