अफगानिस्तान में दो पत्रकारों को प्रदर्शन कवर करने के चलते तालिबान उन्हें पकड़ ले गए और कोड़ों से पिटाई की। एटिलाट्रोज अखबार के दो पत्रकारों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें गिरफ्तारी के बाद उनके शरीर पर बुरी तरह पिटाई और चोट के निशान नजर आ रहे हैं।
इनमें से एक पत्रकार ताकी दरयाबी के मुताबिक, उन्हें जिला पुलिस थाने में ले जाया गया जहां उनके साथ मारपीट हुई। दरयाबी के साथ फोटोग्राफर नेमतुल्लाह नकदी भी थे। दोनों पत्रकार बुधवार को राजधानी काबुल में हुए महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया जहां डंडों, बिजली के तार और चाबुक से पीटा गया। कुछ घंटों बाद तालिबान ने बिना कुछ बताए उन्हें रिहा कर दिया।