सात साल में सबसे ज्यादा नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, सबसे फायदे में भाजपा : ADR

Uncategorized
Spread the love

कांग्रेस से पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों ने अपनी पार्टियां छोड़ीं। इसी अवधि में भाजपा सबसे अधिक फायदे में रही। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, 2014 से 2021 के दौरान कुल 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए। इसी दौरान 177 सांसदों और विधायकों ने भी देश की सबसे पुरानी पार्टी का साथ छोड़ा।

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2014 से भाजपा से भी 111 उम्मीदवार और 33 सांसद-विधायक अलग हुए, हालांकि इसी अवधि में 253 उम्मीदवार और 173 सांसद और विधायक दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इन सात वर्षों में कई दलों के 115 उम्मीदवार और 61 सांसद-विधायक कांग्रेस में शामिल हुए। सात साल में कुल 1133 उम्मीदवारों और 500 सांसदों-विधायकों ने पार्टियां बदलीं और चुनाव लड़े।

कांग्रेस के बाद बसपा दूसरी ऐसी पार्टी रही जिसे सबसे अधिक उम्मीदवारों और सांसदों-विधायकों ने छोड़ा। गत सात वर्षों के दौरान 153 उम्मीदवार और 20 सांसद-विधायक बसपा से अलग होकर दूसरी पार्टियों में चले गए।