इस व्यक्ति को कोरोना वायरस फैलाने के जुर्म में पांच साल जेल और 65 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। वियतनाम की एक अदालत ने ले वान ट्री (28) को आठ लोगों को खतरनाक संक्रामक बीमारी से संक्रमित करने का दोषी पाया। इनमें से एक की मौत भी हो गई।
जेल की सजा पाने वाले ले वान जुलाई महीने में बाइक से हो ची मिन्ह शहर से होते हुए अपने गृह प्रांत का माऊ पहुंचे थे। वहां उन्होंने आइसोलेशन नियमों का पालन नहीं किया और हो ची मिन्ह से लौटने वाली बात भी अधिकारियों से छिपाई।
बाद में वान कोरोना पॉजिटिव पाए गए और यह भी पता चला कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ और लोगों को भी संक्रमित कर दिया।