यहां हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़, दर्जनों लोगों को पड़ा दिल का दौरा, देखें लाइव वीडियो

दुनिया
Spread the love

दक्षिण कोरिया। डरा देने वाली खबर दक्षिण कोरिया से आयी है, जहां एक हैलोवीन उत्सव में बेतहाशा भीड़ बढ़ने से अफरातफरी मच गई. इस कारण मची भगदड़ में दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ गया.

समाचार एजेंसी एपी ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने इस हादसे की खबर मिलते ही योंगसान-गु जिले के इटावन में तुरंत आपदा प्रतिक्रिया दल भेजने का आदेश दिया है.

अब तक की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक भगदड़ के कारण 149 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोल के दमकल विभाग ने बताया कि उसे इस भगदड़ में दबने से ‘सांस की तकलीफ” की 81 शिकायतें मिली हैं.

यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बाद यहां पहली बार आउटडोर नो- मास्क हैलोवीन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ऐसे में राजधानी सोल की सड़कें हैलोवीन मनाने वाले लोगों से भरी हुई थीं.

बताया जाता है कि इस हैलोवीन कार्यक्रम में कथित तौर पर 100,000 लोग जुट गए. इस हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें भारी भीड़ से घिरे कई लोगों का आपातकालीन सेवाओं द्वारा सड़क पर इलाज करते हुए देखा जा रहा है.