जेडीयू ने झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को बताया गलत

बिहार
Spread the love

बात निकली है, तो दूर तलक जायेगी।इसी तर्ज पर झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटन करने को लेकर राजनीति जारी है। अब इसकी चर्चा बिहार में भी होने लगी है।

सत्ता पक्ष ने नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को गैर-जरूरी बताया है। नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। नमाज पढ़ने के लिए विधानसभा में अलग से कमरे की व्यवस्था करना गलत है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने में मिसाल पेश की है।

वहीं, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मसले पर कहा कि पूजा करने और नमाज पढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जरूरत नहीं है। जो सच्चे नमाजी हैं, वो कहीं भी बैठकर नमाज पढ़ लेते हैं। जिन्हें पूजा करनी है वो कहीं भी पूजा कर लेंगे। इन सब बातों पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है।