बिहार पंचायत चुनाव से पहले बर्थडे पार्टी, छलके जाम फिर हुआ तमंचे पर डिस्को डांस

अपराध बिहार
Spread the love

शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ते देखना है, तो बिहार आइये। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू है। हर उम्मीदवार चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसके लिए किसी न किसी बहाने पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान तमंचे पर डिस्को भी हो रहा है। नया मामला गया जिले के पंचानपुर का है।

यहां के एक गांव में तमंचे और थ्रनेट के साथ डांस का कार्यक्रम हुआ है और इस कार्यक्रम में फायरिंग भी हुई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कार्यक्रम जिले के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के मलसारी गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 29 अगस्त की देर रात्रि का है। जहां गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी का जन्मदिन था। इसे लेकर बर्थ-डे पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमे गांव के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल हुए थे। केक काटने के बाद उक्त शख्स ने सहयोगियों के साथ बर्थ-डे पार्टी के बाद कार्यक्रम को चुनावी पार्टी में तब्दील कर दिया। जिसके बाद शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पार्टी हुई और बाद में लोगों का मिजाज बदला, तो बर्थ डे पार्टी डांस पार्टी के रूप बदल गयी।

इस पार्टी में डांस करते हुए एक शख्स हाथ में तमंचा और फिर थ्रनेट लहराने लगा। इसी बीच एक राउंड फायरिंग भी की गयी। पंचायत चुनाव से पहले इस तरह की पार्टी कर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर घटना है। ऐसे में पंचायत चुनाव शांति पूर्ण करवाना जिला प्रसाशन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है। वीडियो की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।