बेखौफ अपराधियों ने की पटना के महावीर ज्वेलर्स में लूटपाट, तीन लाख रुपये के जेवर लेकर हुए फरार

अपराध बिहार
Spread the love

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। यहां हत्या और लूट आम हो गयी है। इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य में हालात क्या होंगे। पटना में एक बार फिर से हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट हुई है। हथियार से लैस अपराधियों ने तीन लाख की ज्वेलरी और 28 हजार रुपये कैश लूट लिया है।

भागने के क्रम में अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार 4 राउंड हवाई फायरिंग की है। ज्वेलरी शॉप में लूट की यह वारदात देर रात पटना के शास्त्री नगर थाना के शिवपुरी इलाके में हुई। जिस शॉप में लूट हुई, उसका नाम महावीर ज्वेलर्स है। शॉप मालिक के अनुसार वारदात गुरुवार देर रात की है। उस वक्त शॉप में शिवराम और पुलेन्दु नाम के दो कस्टमर भी मौजूद थे, तभी दो बाइक से चार अपराधी आ धमके।

सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को हेलमेट पहनकर कवर कर रखा था। चारों अपराधियों के हाथ में हथियार थे। इसमें दो अपराधी बाहर खड़े थे, तो दो अपराधी शॉप के अंदर गये। हथियार का डर दिखाकर जल्दी-जल्दी में सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लूट लिया। पांच मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गये। अब पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।