लखनऊ। कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सहायता राशि प्रदान की। ‘आपके साथ-आपकी सरकार’ स्लोगन के साथ आज यानी शनिवार को सीएम योगी ने संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 50 पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ने 5.50 करोड़ रुपये वितरित किये हैं। मुख्यमंत्री के हाथों से चेक लेते समय परिजनों की आंखें नम हो गईं।
बता दें कि जिन दिवंगत पत्रकारों के परिजन छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मांगे गए हैं। लिस्ट में शामिल है इन पत्रकारों का नाम रोहित सरदाना-नोएडा, प्रमोद श्रीवास्तव, लखनऊ, पंकज कुलश्रेष्ठ-आगरा, कुणाल श्रीवास्तव-नोएडा, शिव नंदन साहू-कौशांबी, सच्चिदानंद गुप्ता-लखनऊ, हिमांशु जोशी-लखनऊ, अंजनी कुमार निगम-बांदा, अनिल श्रीवास्तव-बस्ती, राजीव पवैया-ललितपुर, अंकित शुक्ला-लखनऊ, शफी अहमद-रामपुर,राकेश चतुर्वेदी- वाराणसी, मुन्ना लाल-कासगंज, अंकित श्रीवास्तव-सिद्धार्थनगर, कैलाशनाथ- जौनपुर, अमरेंद्र सिंह-लखनऊ, मधुसूदन त्रिपाठी-लखनऊ, सुशीला देवी-बस्ती, ऊषा अग्रवाल-मुरादाबाद,अरुण पांडेय-कानपुर,राम नरेश तिवारी-औरैया, सलाउद्दीन शेख-लखनऊ,के के सिन्हा-अयोध्या आदिमिल इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंडिया टीवी के प्रमुख रजत शर्मा, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, नवनीत सहगल, संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।