विवेक चौबे
गढ़वा। युवती स्कूल आती-जाती थी। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही हाथ पकड़ कर बात करने लगता था। शादी करने का दबाव भी बनाने लगा। युवती के मना करने पर युवक उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दिया करता था। इससे परेशान होकर युवती ने युवक के सिर से आशिकी का भूत उतार दिया।
यह मामला जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोहरगाड़ा गांव का है। यहां की एक 19 वर्षीय युवती को केतार गांव निवासी रामेश्वर मेहता का पुत्र जितेंद्र मेहता कांडी स्थित विद्यालय के आने-जाने के क्रम में प्रतिदिन छेड़ा करता था। युवक का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि वह विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही युवती का हाथ पकड़ कर बात करने लगता था। युवक ने शादी करने का दबाव भी बनाने लगा था। जब युवती मना करती, तब युवक उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दिया करता था। जहां कहीं भी युवती की शादी की बात चलती, वहां पहुंचकर विवाह तक काट दिया करता था।
ये भी पढ़े : https://x1p.8b1.myftpupload.com/2021/07/big-breaking-cbi-to-probe-judge-uttam-anands-death-case/
बीते 26 जुलाई की शाम को जितेंद्र युवती के घर आ धमका। जबरदस्ती ले जाने लगा। हो हल्ला करने के बाद वहां से धमकी देते हुए चला गया। 27 जुलाई को भी ले जाने के लिए पुनः खबर भिजवाया। उसकी हरकत से तंग आकर युवती ने आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। ओपी प्रभारी शौकत खान ने बताया कि आवेदन के आलोक में (कांड संख्या- 110/021) मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।