पूर्व विधायक से पारा शिक्षकों की गुहार, सरकार तक पहुंचाएं वेदना

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शुक्रवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय पहुंचे। उपस्थित गोमिया प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षकों की समस्या सुनी। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के पदधारी, पारा शिक्षकों ने पूर्व विधायक से कहा कि इस समय गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षक बेहद कठिन दौर और मानसिक अशांति से गुजर रहे हैं। पोर्टल में सभी पारा शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं होने से स्थिति विकट है।

पारा शिक्षकों ने कहा कि पूर्व विधायक ही हम सभी की समस्या का निवारण कर सकते हैं। सरकार तक हमारी वेदना पहुंचा कर न्याय दिला सकते हैं। इस पर पूर्व विधायक ने संघ और पारा शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि समस्या का हर हाल में निराकरण कराएंगे। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पूर्व विधायक की बातों से पारा शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। मौके पर जितेंद्र प्रसाद, मो ताजीम, ओमप्रकाश रवानी, रीतलाल महतो, रंजना मिश्रा, गिमा कुमारी, मनोज कुमार सिंह, महेश मंडल, मो सिराज, सन्नू प्रजापति, प्रकाश महतो, बिहारी चौधरी समेत सैंकडों पारा मौजूद शिक्षक थे।