यादव सेना का अल्‍टीमेटम, बरजो पंचायत प्रधान की 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्का जाम

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। राष्‍ट्रीय युवा सेना ने जिले के धनवार बरजो पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रधान मोहम्मद शब्दर अली के बयान पर आक्रोश जताया है। थाना में आवेदन देकर उन्‍हें 24 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्‍टीमेटम दिया है। इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्‍का जाम करने की धमकी दी है।

सेना के गिरिडीह जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि अली ने यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी की है। बम बारूद से उड़ाने, खून की धारा बहाने और जातीय उन्माद फैलाने सहित हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न कराने की कोशिश की है। इस मामले पर धनवार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने का मांग की गई है l

जिलाध्यक्ष ने कहा कि शब्दर अली ने जिस तरह यादवों को गाली दी है, यह बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है l जरूरत पड़ी तो धनवार का चक्का जाम किया जाएगा l उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक और SDPO खोरीमहुवा ने आश्वासन दिया है कि दोषी के ऊपर अविलंब कार्रवाई होगी l समाज के लोग धैर्य बनाये रखें l प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार करें l

मौके पर राष्ट्रीय यादव सेना के युवा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव, जिला महामंत्री दीपक यादव, जिला सचिव इंद्रदेव यादव, मीडिया प्रभारी विकास यादव, अभिषेक कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य अमित यादव, तिसरी से छोटी यादव, नरेश यादव, सतीश कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, रूपेश यादव, राम जी यादव, शिव कुमार यादव, सुरेश यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।