छपरा। आम दिलाने का लालच देकर 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने बच्ची को आम का लालच दिया और बगीचा ले गया। वहां उसने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।
इतना ही नहीं उसने बच्ची को डराया-धमकाया कि किसी को कुछ भी बतायी, तो जान से मार देंगे। खून से लतपथ बच्ची जब रोते हुए घर पहुंची, तो मां के होश उड़ गए। डरी-सहमी बच्ची कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। मां ने उसे अपने सीने से लगाया और चुप कराकर प्यार से उससे घटना के संबंध में पूछा।
बच्ची ने रो-रोकर अपने साथ हुए हैवानियत की कहानी मां को सुनाई। बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और जेल भेज दिया। घटना बिहार के छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कर्मवारी पट्टी आमी गांव की है। आरोपी की पहचान गांव के ही बैजू कुमार के रूप में हुई है।