उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी के सरकारी आवास में घुसा पानी

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में एक बार फिर से बारिश का तांडव दिखने लगा है। राजधानी पटना में शुक्रवार की रात जमकर बारिश हुई। इस कारण शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्‍न हो गई हैं।

सुबह जब लोगों की नींद खुली, तब हालात का पता चला। यहां त‍क कि उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी है। शाम को हुई दो घंटे की भारी बारिश के दौरान शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। मौजूदा मॉनसून में पहली बार भारी बारिश हुई। जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में मुख्य और संपर्क सड़कों पर भी पानी जमा हो गया।

बारिश के बाद वातावरण नम बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भी तेज बारिश के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मेघ गर्जन के दौरान बिजली के खंभे, बड़े पेड़ के नीचे छिपना सुरक्षित नहीं है।