कोरोना काल में भी बेपरवाह हो गये लोग, सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सरकार ने कम होते मामले को देखते हुए कुछ छूट दी है। इसमें मास्‍क लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है। हालांकि इसका पालन गोमिया में नहीं हो रहा है। बिना मास्क के अधिकतर लोग नजर आ रहे हैं। सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

सड़क, बजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सरकार की गाइडलाइन को लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए राज्‍य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि निरंतर बढ़ा रही है। गाइडलाइन जारी की गई है। इसका पालन हर व्‍यक्ति को करने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि सिर्फ जरूरतमंद लोग ही अपने घरों से बाहर निकलेंगे। हालांकि आम नागरिक भी घरों से बाहर निकलकर तफरीह कर रहे हैं।

गोमिया में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहले की तरह लोगों की भीड़ जगह-जगह जुटने लगी है। अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए ही इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी प्रतिष्ठानों के खुलने का समय निर्धारित है। इस अवधि में दुकान, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ रहती है। फिजूल के घूमने फिरने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। बिना मास्क लगाए हुए लोगों को एकजुट होकर अक्सर जुमलेबाजी करते देखा जा सकता है।

कुछ सप्ताह पहले गोमिया मोड़ में रोजाना लगने वाली सब्जी बाजार को हटाकर नेहरू हाई स्कूल स्वांग के ग्राउंड में लगाया गया था। अब यहां गिने चुने सब्जी एवं फल विक्रेता ही अपनी दुकानें लगा रहे हैं। अधिकतर विक्रेता पहले की तरह गोमिया मोड़ में अपनी दुकानें लगाने लगे हैं। इस कारण गोमिया मोड़ में फिर से भीड़-भाड़ होने लगी है।