मतदान केंद्रों में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन, हो रहे ये काम

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह । जिले के जमुआ प्रखंड के 238 मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी रामबालक कुमार ने शनिवार को पोबी, खरगडीहा, मिर्जागंज, प्रतापपुर, बदडीहा सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कि‍या। उन्‍होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्र में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के तहत विशेष मतदाता शिविर का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया गया है। जमुआ प्रखंड के 238 मतदान केंद्र में एक बीएलओ और सहयोग के लिए 24 पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं।

श्री कुमार ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी। इसे देखकर नाम में सुधार सहित अन्‍य कार्यों के लिए फार्म भर सकते हैं। नए वोटर कार्ड के लिए भी फॉर्म भरे जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि 29 नवंबर, 5 और 6 दिसंबर को भी शिविर आयोजित है। पर्ची, पोस्टर आदि से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

बीसी वीएलई उत्प्रेरक योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि 1 जनवरी, 2021 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं युवा-युवती दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी के साथ मतदान केंद्र पर जाये। प्रपत्र 6 बीएलओ से भराये।

मतदान केंद्र 224, 225, 226, 227 में बीएलओ पुष्पा देवी, सरिता कुमारी, अंजली देवी, रूबेदा खातून, पर्यवेक्षक मो जुनैद आलम सहित प्रखंड के 238 मतदान केंद्रों पर बीएलओ और पर्यवेक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। शिविर में फार्म 6, 7, 8 भरा जा रहा है। मौके पर मो सिराज, गंगाधर पाण्डेय, महेश वर्मा, नीरज पाण्डेय, सोनू राम, मनीष राम, करण सिन्हा, अनूप वर्मा, डॉली कुमारी, राजू यादव सहित अन्य मौजूद थे।