18 से 44 वर्ष के लोगों में कोविड टीकाकरण का खासा उत्साह

बिहार
Spread the love

मधुबनी। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में 18 बर्ष से उपर के लोग कोविड टीकाकरण को  सोमवार को खासे उत्साहित हैं।कोविड-19 टीकाकरण को लेकर युवा वर्गों में काफी उत्साह व जागरूकता देखा जा रहा है। खासकर आधी आबदी की भीड  कोविड सेंटरों पर मुखर दिख रही है। भारत- नेपाल सीमावर्ती इलाका के प्रखंडों में लोग वैक्सीन लेने को एलर्ट हैं। कोविड वचाव एवं रोकथाम को तत्पर यहां के युवा वर्ग सहित 18 वर्ष से 44 वर्ष के महिलाओं, स्कूली छात्राओं में कोविड संक्रमण से बचाव को वैक्सीन लेने की एक अजीब सी उत्साह है।

जिले में बनाए गए सभी वैैक्सीन  सेंटरों पर सुबह से ही भीड़ लगती है ।रविवार से शुरू युवा वर्गों को वैक्सीन देने की कार्यक्रम में लोगों की उत्साह चरम पर है ।जिला में  कुल 22 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है ।जिसमें लोगों की भीड़ सुबह से ही लगती है। लोग टीका लगबाकर घर लौट रहे हैं ।कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है ।जिला मुख्यालय में तथा लखनौर प्रखंड में रविवार को कुछ शिकायतें हुई थी।  रजिस्टर्ड नाम वाले लोगों का टीकाकरण सूची में नाम नहीं रहने पर युवा वर्ग उत्तेेजि हुए।  जिला मुख्यालय वाटसन स्कूल केंद्र पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने युवाओं को शान्त करबा कर वैक्सीन दिलवाया तधा घर भेजा ।इसी प्रकार लखनौर में भी वहां के वीडियो एवं थाना अध्यक्ष ने मामले को ठंडा किया। 

यहां पर सोमवार को टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है।टीकाकरण को सेन्टर  पहुंचे लोग मास्क लगाए हैं ।लेकिन सोशल फिजिकल डिस्टेंस की पालन नहीं कर रहे हैं। इसके लिए प्रशासन सोमवार को तत्परता से पंक्ति वध लोगों को आगाह करते देखा गया है। रविवार को  टीकाकरण में रहिका प्रखंड में सर्वाधिक 448, बाबूबरही  में 380 जबकि सीमावर्ती क्षेत्र लदनिया एवं हरलाखी में न्यूनतम 190 लोगों को कोबिड वैक्सीन लगाया गया। जिला में रविवार को 5689 लोगों वैक्सीन लगी।सोमवार को भी वैक्सीन लेने का काम जगह-जगह शुरू है। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लोगों को रजिस्ट्रेेेशन के बाद भी वैैक्सीन से  वंचित रहना परा। रजिस्ट्रेशन के बावजूद नंबर नहीं आने पर कुछ परेशानियों का सामना प्रशासन को करना पड़ा।