रांची। राजधानी रांची के सदर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ। दरअसल रविवार की देर रात तक नर्स और डॉक्टर अस्पताल से नदारद थे। डॉक्टर और नर्स के नहीं पहुंचने पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अनुपस्थित पाए जाने के बाद बार-बार सिविल सर्जन के माध्यम से उन्हें निर्देश भी भेजा गया, बावजूद इसके वह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित नहीं हुए।
वहीं मरीजों के परिजनों के अनुसार डॉक्टर शाम छह बजे से एक ही वार्ड में घूम रहे थे। ऐसे में अनुपस्थित रहने और अपने फर्ज से मुकरने वाले 51 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और पांच चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला प्रशासन ने अनुपस्थित रहने वाले नर्स और डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही है। जिन पांच चिकित्सकों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया उनमें डॉ शिशिर विनायक, डॉ अनिता कुमारी, डॉ आलोक कुमार, डॉ सीमा प्रकाश और डॉ प्रमोद राज का नाम शामिल है।