यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। इसके कारण ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च (रविवार छोड़कर) तक हावड़ा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च (रविवार छोड़कर) तक रांची से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 03351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च तक धनबाद से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 03352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस 14 मार्च तक अल्लापुजा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12 मार्च और 16 मार्च को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 14 मार्च को रक्सौल से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 मार्च को मालदा टाउन से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।