ये है टाउन थाना की वीआईपी, नोटिस देने के एवज में लेती है पैसा, देखें वीडियो

अपराध झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। ये लोहरदगा के टाउन थाना की वीआईपी है। आम लोगों तक थाना का नोटिस पहुंचाती है। नोटिस पहुंचाने के एवज में पैसा लेती है। उनका तर्क है सरकारी चौकीदार हैं। तेल जलता है। पैसा सब से लेते हैं।

लोगों के मुताबिक चौकीदार के पद आसीन इस महिला की गाड़ी पर ग्रामीण पुलिस लिखा है। इन्हें लोहरदगा थाना से विभिन्न लोगों के नाम का नोटिस पहुंचाने के लिए भेजा गया है। नोटिस देने के बाद इसे पहुंचाने के नाम पर पैसे के लिए दबाव बनाती है। पैसा नहीं देने पर अपशब्द का प्रयोग भी करती है। उसके साथ में एक और व्यक्ति रहता है। दोनो मिलकर पैसा के लिए दबाव बनाते हैं।
लोगों का कहना है कि वह 100 रुपये से कम नहीं लेती है। पैसा भी नकदी ही चाहिए। पैसा नहीं देने पर कई तरह की धमकी देने लगती है। पैसा मांगने की शिकायत थानेदार से करने की बात कहने पर साफ कहती कि जहां करना है, कर दो।

कहा गया एसपी को फोन करते है, तो उनका मोबाइल नंबर तक देने लगी। हालांकि कैमरा देखते ही धमकी देते हुए गाड़ी स्टार्ट कर निकल पड़ी। इस बारे में पूछने पर महिला चौकीदार ने कहा कि हम सरकारी चौकीदार हैं। तेल जलता है। सब से पैसा लेते हैं। खुद को टाउन थाना का वीआईपी कहती हैं।