सेवानिवृत हुए 28 शिक्षकों को किया सम्मानित, दिए सारे लाभ

झारखंड
Spread the love

रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 31 जनवरी, 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सेवानिवृत हुए 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

जानकारी हो कि‍ जिला का यह सबसे पहला कार्यक्रम रहा, जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए। उपायुक्त ने शिक्षकों से कहा कि‍ सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे है।

उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत्त हो रहें शिक्षकों से कहा कि‍ आप व्यस्त रहे। समाज में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्य और पढ़ाई के लिए सम्मानित किया गया था। ऐसे ही आप सभी शिक्षक बेहतरीन कार्य करें। समाज का व्यक्तित्व का निर्माण आप ही के माध्यम से होता है। इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्य करते हुए अपने स्वास्थ्य के ऊपर ज्यादा ध्यान दें।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनुरोध करते हुए कहा की सेवानिवृत्त शिक्षक अगर आपके कार्यालय आते हैं तो उन्हें सम्मान दे। उनका कोई कार्य उनके कार्यालय में लंबित ना रहें उनके द्वारा मांगी जा रही जानकारी पर्याप्त रूप से उपलब्ध करा दे।

उपायुक्त ने कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची को विशेष धन्यवाद दिया। सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य देने की ईश्‍वर से कामना की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज उपस्थित थे।

सेवानिवृत्ति हुए पदाधिकारी/शिक्षकों/कर्मी

सुरेश चौधरी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
श्याम किशोर सिन्हा, सहायक शिक्षक
सुखदेव पंडित, सहायक शिक्षक
श्रीमती तल्लत तसनीम, सहायक शिक्षिका
श्रीमती मरिया रश्मि कण्डुलना, सहायक शिक्षिका
शरत कुमार दत्ता, सहायक शिक्षक
श्रीमती बेरोनिका टोप्पो, सहायक शिक्षिका
श्रीमती पार्वती गुप्ता, सहायक शिक्षिका
श्रीमती अदीबा हसन, सहायक शिक्षिका
श्रीमती वीणा कुमारी बड़ाईक, सहायक शिक्षिका
अशोक कुमार मेहता, सहायक शिक्षक
श्रीमती अंजु कुमारी, सहायक शिक्षिका
श्रीमती इन्दु रानी तिर्की, सहायक शिक्षिका
दिलीप कुमार झा, सहायक शिक्षक
श्रीमती मिथिला बाला, सहायक शिक्षिका
सहदेव उरांव, सहायक शिक्षक
थानेश्वर उरांव, सहायक शिक्षक
रामचरण महली, सहायक शिक्षक
ठाकुर दास गोंझू, सहायक शिक्षक
नेहरू महतो, सहायक शिक्षक
दुखू उरांव, सहायक शिक्षक
राम रतन सिंह मुण्डा, सहायक शिक्षक
श्रीमती शान्ति प्रफुला टोप्पो, सहायक शिक्षिका
श्रीमती सुड़ालेन पुर्ती, सहायक शिक्षिका
मोईज अख्तर, सहायक शिक्षक
सुरेश कुमार सिन्हा, स.शि.
श्रीमती निर्मला सिंह, सहायक शिक्षिका
राम रतन साहु, आदेशपाल

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj