सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ फ्रेशर्स डे का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे कार्यक्रम ‘आरंभ ‘ का आयोजन 31 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने नवोदित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सामान्य एवं शैक्षणिक जीवन में अनुशासन के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी एक विषय पर ही केंद्रित न रहकर सीखने की प्रक्रिया से लगातार जुड़े रहने की सलाह दी।

कुलपति प्रो सी जगनाथन ने विवि के विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उम्मीद व्यक्त किया कि आनेवाले दिनों में कैंपस की बेहतरीन छवि को पहले की तरह ही वे बरकरार रख पाने में सक्षम होंगे।

कार्यक्रम को विवि के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान गीत, संगीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही नए और पुराने छात्रों ने आपसी संवाद के माध्यम से एक दूसरे के साथ स्नेह और तालमेल का परिचय दिया।

एसबीयू में फ्रेशर्स डे के आयोजन पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj