शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर आया अपडेट, जानें

झारखंड
Spread the love

  • प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जानकारी

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों के शिक्षकों के पारस्‍परिक स्‍थानांतरण को लेकर नया अपडेट आया है। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 22 अगस्‍त, 2024 को जानकारी दी है।

आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को प्रारंभिक शिक्षकों के द्वारा पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्रतिदिन अनवरत रूप से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। विभागीय समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों के आधार पर सूचना संकलित करने एवं आवेदनों के सत्यापन में निदेशालय / विभाग के समय एवं मानव बल की अनावश्यक क्षति होती है। इससे निदेशालय स्तर पर किये जानेवाले अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं।

उक्त कठिनाईयों का निराकरण एवं पारस्परिक स्थानांतरण सुगम / सरल तरीके से करने के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। जैप-आई.टी. द्वारा पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन मॉड्यूल का निर्माण किया जा रहा है। सितंबर, 2024 तक पोर्टल तैयार होने के बाद ऑनलाईन आवेदन करने के लिए समय सारणी की अनुसूची जारी की जायेगी।

निदेशक ने निर्देश दिया है कि राज्य के कक्षा 1 से 8 के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को स्थानांतरण नीति की स्वीकृति से संबंधित 6 अगस्‍त, 2019 एवं 8 जून, 2022 के विभागीय अधिसूचना के आलोक में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पोर्टल तैयार होने के बाद इच्छुक शिक्षकों को ऑनलाईन आवेदन करने की सूचना को प्रचारित और प्रसारित किया जाए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj