धनबाद । रोटी बैंक यूथ क्लब ने शुक्रवार को खरीकबाद बस्ती और अंबेडकर नगर में रहने वाले करीब 100 से भी ज्यादा जरूरतमंदों के बीच दिवाली किट सामग्री का वितरण किया। इस किट में दीया, बत्ती, मोमबत्ती, तेल, पूजा की साम्रगी, मिठाइयां और अन्य सामग्री शामिल थे।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष हमलोग का उद्देश्य जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां बिखेरना है। दीपावली रोशनी का त्योहार है। खुशियों को दुगना करने में रोशनी का बड़ा महत्व होता है। जिनके घर अंधेरा हो, उनके लिए दीपावली बेरुखी सी लगती है।
सदस्यों ने कहा कि इसी सोच के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किट पाकर लोग बेहद खुश थे। उन्हें यह भी एहसास हुआ कि सच में दीपोत्सव एक दूसरे के संग खुशियां मनाने और बांटने का त्यौहार है। मौके पर क्लब के शाहिद, परवीन, राहुल, पवन, रजत, सत्यम, आलोक, जय, विश्वजीत, शहादत आदि उपस्थित थे।