
रांची। सत्य अमर लोक हरमू रोड पूजा पंडाल पहुंचे चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अध्यक्ष हेम सिंह समेत पूरी टीम को शानदार पूजा पंडाल तथा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस साल पूजा कमेटी की सदस्यता ग्रहण करने वाले रतन लाल अग्रवाल ने किशोर मंत्री का स्वागत किया। साथ ही पूजा पंडाल और प्रतिमाओं की खूबियों से उन्हें अवगत भी कराया। मंगलवार को दशमी के दिन सत्य अमर लोक, मारवाड़ी भवन हरमू रोड पूजा पंडाल में हवन-पूजन और पूर्णाहूति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समिति के सदस्यों ने भंडारा आयोजित किया और माता को इस भाव के साथ विदाई दी कि अगले साल फिर से भव्य दरबार सजाया जाएगा।
हवन-पूजन में यजमान मनोज जी, मनोज गुप्ता, सुनील कुमार साह, चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, अरुण केजरीवाल और सुरेश जी पत्नी के साथ शामिल हुए। सदस्यों में रतन लाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी नारनौली अग्रवाल संघ महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के साथ मां दुर्गे का आशीर्वाद लिया।
