राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो को दी भावभीनी श्रद्धांजलि झारखंड 11/10/202311/10/2023dainikbharat24Spread the loveरांची। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित संत मारिया गिरिजाघर पहुंचे। इसके बाद राज्यपाल कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।