विवेक चौबे
गढ़वा। आरपीएफ, जपला ने गढ़वा जिले के कांडी मेन रोड स्थित मौर्या इंटरनेट कैफे एंड स्पोर्ट नामक दुकान में छापामारी की गई। टीम ने छापामारी कर गलत तरीके से रेलवे टिकट बुक करने के मामले में विस्तृत जांच की।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर निशांत कुमार के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को पहुंची। इंटरनेट कैफे के संचालक पतरिया गांव निवासी 26 वर्षीय नीरज कुमार साव को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर जपला चली गई।
आरपीएफ ने कैफे संचालक को हिरासत में लेने की सूचना लिखित रूप से कांडी थाना को भी दी है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से प्रखंड में संचालित कैफे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कैफे संचालक को आरपीएफ जपला द्वारा हिरासत में लिए जाने की लिखित सूचना थाना को दी गई है।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।