रांची। मोदी सरकार ने बिहार और झारखंड के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पटना से रांची तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून यानी रविवार से होगा। यह ट्रेन सुबह 6:55 बजे पटना से खुलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस महज छह घंटे में रांची से पटना की दूरी तय करेगी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस जहानाबाद, कोडरमा और मेसरा स्टेशन में भी रूकेगी। अभी तक की प्लानिंग के अनुसार गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन रूकेगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशनल मैनेजर को पत्र लिखकर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसके तहत दानापुर के एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को गया है, जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग का मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है। इस ट्रेन की शुरूआत होने से पटना से रांची आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस 11 जून को ही रांची स्टेशन से 14.20 बजे पटना के लिए रवाना होगी। दोपहर 3.30 बजे वंदे भारत बरकाकाना स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद शाम 7 बजे गया और रात 8.25 मिनट पर पटना पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा।
इधर छह माह से बंद पड़ी बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम सवारी गाड़ी 03359/03360 का परिचालन 12 जून से पुन: प्रारंभ होग। इस संबंध में शुक्रवार को महाप्रबंधक रेलवे, हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल को अधिसूचना भेज दी गई है।
बीडीएम सवारी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरुप बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03359/03360 का परिचालन 12 जून से पुन: प्रारंभ होगा। इस संबंध में आज महाप्रबंधक रेलवे, हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल को अधिसूचना भेज दी गई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन के पुन: परिचालन प्रारंभ करने की मांग पलामू जिला एवं विशेषकर हुसैनाबाद अनुमंडल की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इस ट्रेन के पुन: परिचालन के लिए लोकसभा में भी मामले को उठाया गया था तथा अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर एवं सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध एवं पत्राचार भी किया था।
इस ट्रेन को गत दो मार्च तक नन इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर बंद किया गया था, जबकि पुन: इसे 25 अप्रैल से वाराणासी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर 28 मई तक स्थगित कर दिया गया है। पुन: स्थगन अधिसूचना 28 जून तक बढ़ा दी गयी थी।