अपनी पहल से लोगों के जीवन में ‘उमंग’ ला रहा जेसीआई

झारखंड सरोकार
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची उमंग कार्यक्रम के जरिये हर माह गरीबों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास कर रहा है। इस कार्यक्रम को रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड की 10 पंचायतों में समाजसेवी शिव चरण सिंह की सहायता से पूरा किया गया।

उमंग के तहत 10 परिवार को उसकी बच्चियों की शादी के लिए जरूरी सामान उपलब्‍ध कराए गए। इसमें लहंगा, साड़ी, कुर्ती, गैसस्टोव, कैशरोल, आयरन, मसाला डब्बा, बेडशीट, स्टील के बर्तन के सेट आदि हैं। सभी सामान जेसीआई के सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये हैं। वेडिंग किट मिलने के बाद परिवार के लोग और बच्‍ची काफी खुश नजर आए।

जेसीआई अध्‍यक्ष सौरभ साह ने कहा कि उमंग के माध्यम से संस्‍था आगे भी समाज के जरूरतमंद लोगों तक खुशी पहुंचाती रहेगी। सचिव प्रतीक जैन ने समाज के प्रति जागरूक रहकर जिम्‍मेवारी नि‍भाने के लिए प्रेरित किया।

कार्य के संचालक रवि अग्रवाल और नटवर बाजोरिया हैं। इसके अतिरिक्त विनय मंत्री, दामोदर अग्रवाल, नारायण मुरारका, निखिल पोद्दार, अविकल मसकारा, सुनीत खोवाल, तरुण अग्रवाल, देवेश जैन, अनुभव अग्रवाल, राहुल टिबरेवाल आदि ने अपना सहयोग दिया।