
रांची। मैट्रिक रिजल्ट में अनिता बालिका उच्च विद्यालय, कांके की छात्रा नरगीश परवीन 95 प्रतिशक अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर रहने वाली कशिश कुमारी को 93.6 प्रतिशत अंक और तीसरे स्थान पर रहने वाली परिणीता मुंडा को 93.4 प्रतिशत अंक मिले। प्राचार्य सिस्टर रजनी कंचन के अनुसार स्कूल से 181 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें 176 को प्रथम स्थान और 5 छात्रा द्वितीय स्थान पर रहीं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके की अंशु मुंडा 95 प्रतिशक अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। वार्डेन रेशमा परवीन ने बताया कि विद्यालय से 55 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इसमें 45 छात्राओं को प्रथम स्थान, 9 छात्रा द्वितीय स्थान और एक छात्रा को मार्जिनल अंक मिला है।
संत जोसेफ उच्च विद्यालय, कांके का छात्र मोहम्मद अयान 93.8 प्रतिशक अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। विद्यालय के वरीय शिक्षक तारीक हुसैन ने बताया कि कुल 147 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 139 छात्र प्रथम स्थान, 7 द्वितीय और एक छात्र को मार्जिनल अंक मिला है।
राजकीय +2 उच्च विद्यालय कांके का छात्र अनस रजी 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद कुर्बान अंसारी व वरीय शिक्षक सफदर इमाम के अनुसार विद्याल से 152 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 74 छात्र प्रथम श्रेणी, 69 द्वितीय व 3 छात्र को मार्जिनल अंक मिला है।
प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय, पिठोरिया का रिजल्ट लगातार 25वें वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल 57 परीक्षार्थियों में 50 प्रथम श्रेणी और 7 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। आरफी परवीन व रोनित कुमार गुप्ता 90 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रुप से स्कूल टॉपर बने।
नाजिया परवीन 89.6 प्रतिशत, हुस्ना हसीबी 88.8 प्रतिशत व निम्मी कुमारी को 88.4 प्रतिशत और मुस्कान कुमारी 87.8 प्रतिशत अंक लाकर क्रमशः दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। छात्रों की सफलता पर पिठोरिया एजुकेशनल फाउंडेशन के निदेशक सुजीत केशरी, दीपक चौरसीया व शेखर कुमार ने छात्रों व अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है।