बीएयू के एमबीए एग्रीबिजनेस छात्रों का यंग प्रोफेशनल्स में चयन

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (बीआरएलपीएस) ने बुधवार को कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया। इसमें बीएयू के कृषि संकाय अधीन संचालित एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के सत्र 2019-21 के 15 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बीआरएलपीएस के 5 सदस्यीय दल ने सामूहिक चर्चा एवं इंटरव्यू के बाद देर शाम 3 छात्रों को सफल घोषित किया।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सभी सफल छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामना एवं बधाई दी है। कृषि संकाय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ एचली लाल ने बताया कि‍ 15 छात्रों ने हाल ही में डिग्री हासिल की है। अन्य कंपनी/संस्थानों के प्रतिनिधि से कैंपस प्लेसमेंट आयोजन पर बात आगे बढ़ी है।

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट प्रभारी डॉ बीके झा ने बताया कि बीआरएलपीएस ने यंग प्रोफेशनल्स के पद पर तीन छात्रों का अंतिम चयन किया है। सफल छात्रों में मेधेन्द्र ऋषि, प्रियंका राज एवं अनुराग कुमार शामिल है। इन्हें पहले वर्ष 3.18 लाख के पैकेज और 50 हजार प्रदर्शन के आधार पर पारितोषिक मिलेगी।