Jharkhand : जल्‍द बदलेगी सरकारी स्‍कूलों की टाइमिंग

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों की टाइमिंग जल्‍द बदलेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फाइल पर शिक्षा सचिव की मंजूरी मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। टाइमिंग को लेकर विभिन्‍न शिक्षक संगठनों ने आपत्‍त‍ि जताई है। इसमें संशोधन की मांग की है।

जानकारी हो कि पिछले दिनों सरकारी स्‍कूलों के लिए आदर्श दिनचर्या संबंधी आदेश जारी किया गया है। उक्‍त आदेश में प्रातःकालीन विद्यालय संचालन में अपराह्न 1 से 2 बजे और दिवाकालीन संचालन में अपराह्न 3 से 4 बजे सभी बच्चों के लिए एक साथ खेल गतिविधियों के लिए समय निर्धारित किया गया है।

शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभागीय अधिसूचना (संख्या 20 दिनांक, 6.1.2022) के प्रावधान के अनुसार प्रातःकालीन व्यवस्था में अपराह्न 2 बजे एवं दिवाकालीन व्यवस्था में अपराह्न 4 बजे तक विद्यालय में रहने की वाध्यता से शिक्षकों को मुक्त रखा गया है। इस प्रकार विद्यालय संचालन वास्तविक रूप में प्रातःकालीन व्यवस्था में 1 बजे तक एवं दिवाकालीन व्यवस्था में 3 बजे तक ही निर्धारित है। वर्तमान में इसे क्रमश: 2 बजे एवं 4 बजे अपराह्न तक दर्शाया गया है।

जानकारी के मुताबिक स्‍कूल टाइमिंग से संबंधित फाइल शिक्षा सचिव के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है। सचिव 7 अप्रैल तक विभागीय कार्य से बाहर गए हुए हैं। उनके लौटते ही इस मामले में मंजूरी मिलने की उम्‍मीद है। बताया जाता है कि इस संबंध में अगले सप्ताह में निष्पादन संभव है। इसमें पूर्व की व्‍यवस्‍था लागू करने का प्रावधान है।