सम्मानः मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण, अखिलेश और बहू डिंपल पहुंचे लेने, देखें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। यूपी ही नहीं, बल्कि देश के अधिकांशतः राजनीतिक दलों की इच्छा आज बुधवार को पूरी हो गयी। धरती पुत्र के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति भवन में शाम छह बजे आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को ये सम्मान सुपुर्द किया. सपा संस्थापक की पुत्रवधू एवं अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव भी इस दौरान मौजूद रहीं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म पुरस्कार मिलने पर समाजवादी पार्टी ने स्वागत किया है. हालांकि पार्टी उन्हें भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से करती रही है.

मुलायम सिंह यादव की की पुत्रवधू एवं अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव ने इस संबंध में बयान दिया था कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था. केंद्र सरकार से मांग रहेगी कि उन्हें भारत रत्न प्रदान किया जाए.