नई दिल्ली। इस समय की बड़ी खबर यह आयी है कि रामनवमी के मौके पर देश के कुछ राज्यों में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने हनुमान जन्मोत्सव के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। हनुमान जयंती पर किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए और कहीं हिंसा की स्थिति न बने। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
गृह मंत्रालय ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा त्योहारों पर शांतिपूर्ण माहौल तैयार किया जाए। समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर निगरानी रखी जाए और उनसे सख्ती से निबटा जाए।
रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी कड़ा रूख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से भी सवाल किया है कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर किस तरह की तैयारियां की जा रही हैं। हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और सेंट्रल फोर्सेस का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा हुई। इसके बाद रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव किया गया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही तक रोकनी पड़ी। इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के राज्यपाल से बात की।
वहीं बिहार के सासाराम में हिंसा की वजह से माहौल बिगड़ गया और इंटरनेट तक बंद कराने पड़े। सासाराम में 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया और गृहमंत्री अमित शाह को 2 अप्रैल को सासाराम का दौरा तक रद्द करना पड़ा था।