पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और भाजपा नेता रवि किशन में पटना हवाई अड्डे पर मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद राजनीति गलियारे में चर्चा होने लगी है। नतीजों से पहले बेहद इसे अहम मुलाकात माना जा रहा है।
जानकारी हो कि तेज प्रताप यादव इस बार अलग पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव की सीट राधोपुर से भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। उनके तेवर भी तल्ख हैं। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को आना है।
इस बीच पटना हवाई अड्डा (जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट) पर तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन एक-दूसरे से मिले। दोनों ने मीडिया के सामने एक साथ खड़े होकर वक्तव्य दिए।
रवि किशन ने कहा कि तेज प्रताप “दयालु हृदय वाले व्यक्ति” हैं और “भोलेनाथ के भक्त” हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उन लोगों के लिए हमेशा दरवाज़ा खुला रखती है जिनका उद्देश्य सेवा-कार्य हो।
तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं वहीं रहूंगा, जो बिहार में पलायन रोकेगा और रोजगार देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली मुलाकात है रवि किशन से। दोनों “भोलेनाथ के भक्त” हैं।
इस घटना को यह संकेत माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या उसके गठबंधन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ जुड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी खुले तौर पर समर्थक नहीं बनने की बात कही है।
रवि किशन ने कहा कि मीडिया में इस विषय पर बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन चुनाव के बीच इस पर बहुत कुछ कहना ठीक नहीं होगा। जनता सब जानती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


