नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयीं। इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आईआईटी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम जेईई-एडवांस्ड में पहली रैंक हासिल की है। इस साल IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित परीक्षा में रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 का स्कोर प्राप्त किया। महिला उम्मीदवारों में आईआईटी हैदराबाद जोन की नयकांति नागा भव्य श्री ने 298 अंकों के साथ टॉप किया है।
आईआईटी के गुवाहाटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल कुल 1,80,372 छात्र-छात्राएं IIT-JEE एडवांस्ड में दोनों पेपर के लिए उपस्थित हुए थे, जिसमें 43,773 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं।क्वालिफायर में से, 36,204 छात्र हैं, जबकि 7,509 छात्राएं शामिल हैं।
आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंक और स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे। यहां बता दें कि ज्वॉइंस सीट अलॉटमेंट प्रोसेस (JoSAA) प्रोसेस कल यानी 19 जून से शुरू होगा।
यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
