
- नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस फॉर एईएफआई सर्विलांस पर कार्यशाला का आयोजन
रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा है कि अपने से नीचे के कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित करें। हमारा उद्देश्य अपने संस्थान को देशभर में उत्कृष्ट बनाने का होना चाहिए। साथ ही, जिला को राज्य में उत्कृष्ट होने की और ब्लॉक को अपने जिले में उत्कृष्ट होने की लालसा रखनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ काम करना चाहिए। अभियान निदेशक बुधवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस फॉर एईएफआई सर्विलांस विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
प्रशिक्षण का आयोजन एनएचएम के नियमित टीकाकरण कोषांग और ट्रेनिंग सेल ने किया था। प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण कोषांग की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा, आईईसी कोषांग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लाल माझी, डब्ल्यूएचओ से डा अमरेन्द्र कुमार, रिम्स से डॉ एस सुन्दरम, यूनिसेफ से डॉ वनेश माथुर, नेशनल ट्रेनर डॉ स्नेहा, आरआई कंसल्टेंट मो अताउल्ला सहित अन्य उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य संथान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से ब्लॉक ट्रेनिंग टीम के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम और आरसीएच सभागार में आईईसी पर आयोजित बैठक में भी अभियान निदेशक सम्मिलित हुए। अपने विचार व्यक्त किये।
अभियान निदेशक ने कहा कि अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करें। उनकी परेशानियों को समझें। उनकी परेशानियों को समझे बगैर हम किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के मिशन इन्द्रधनुष सहित अन्य सभी कार्यों को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि कोई भी एक बच्चा यह नहीं कहे कि उसका टीकाकरण नहीं हुआ है। टीकाकरण के कार्य में एएनएम, स्वास्थ्य सहिया आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका सहित ग्राम स्तर पर सभी को साथ लेकर सफल बनाना है।
श्री झा ने ग्रास रूट लेवल पर काम कर रहे सभी फील्ड वर्कर्स के लिए यथाशीघ्र रेनकोट का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि रेनकोट में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को भी प्रचारित करें, जिससे हमारा प्रचार भी हो जाये। फील्ड वर्कर को बारिश से बचाव भी हो जाये।
अभियान निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार से सम्बन्धित एक बुकलेट तैयार कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर किसी भी तरह की गलत एन्ट्री रोकने और समय समय पर एन्ट्री की जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया।
अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके कार्यक्षेत्र में यदि एएनएम और सहिया की आवश्यकता और ज्यादा है तो यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजें। उन्होंने प्रस्ताव के पूर्व आकलन करने का भी निर्देश दिया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK