रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची की वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), शाखा के तत्वावधान में कांके डैम साइड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में विभिन्न विषयों पर छात्राओं के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की करीब 120 छात्राएं हिस्सा लीं।
सीएमपीडीआई के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक-सह-विप्स की समन्वयक डॉ शिल्पी स्वरूप एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा तिवारी की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक (वित्त) श्रीमती स्वप्नाली बसु, वरीय प्रबंधक श्रीमती संगीत विश्वास एवं श्रीमती अमिता मेहता उपस्थित थीं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सतीश कुमार केशरी एवं अमित कुमार की भूमिका अहम रहीं।