- 25 अप्रैल को पावरगंज रेलवे साइडिंग तक बनायी जायेगी मानव श्रृंखला
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। वक्फ कानून 2025 के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया, लोहरदगा 30 अप्रैल को ब्लैक आउट करेगा। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, जामा मस्जिद के इमाम कारी शमीम रिजवी, मुफ्ती उमर फारूक, मुफ्ती सद्दाम हुसैन आदि ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून-2025 संविधान के मूल ढांचे पर सीधा हमला है। इसका उद्देश्य धर्म के आधार पर देश को ध्रुवीकृत और विभाजित करना है। यह कानून असंवैधानिक है, क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 14, 25, और 26 का सीधा उल्लंघन है।

अंजुमन ने कहा कि कहा कि यह कानून कई मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन करने वाला है। संशोधित कानून संविधान के अनुच्छेद 14,15, 25, 26, 29 जैसे मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है। कानून में बदलाव अनुच्छेद 300ए यानी संपत्ति के अधिकार के भी खिलाफ है। यह कानून अनुच्छेद 26 द्वारा प्रदत्त अधिकारों में हस्तक्षेप करता है।
सदर ने कहा कि यह अनुच्छेद किसी भी धार्मिक समूह या संप्रदाय को धार्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने, अपने धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने, चल और अचल संपत्ति के स्वामित्व और अधिग्रहण का अधिकार तथा कानून के अनुसार उस संपत्ति का प्रशासन करने का अधिकार देता है।
अंजुमन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कानून के तहत वक्फ बोर्ड के प्रबंधन में गैर मुस्लिमों को शामिल करना सीधा अनुच्छेद 26 के खिलाफ है। यह हमारी संपत्ति पर सीधा हस्ताक्षेप है। वक्फ एक्ट 2025 लाकर मुसलमानों के हक-अधिकारों और संपत्ति को छिनने की सोची समझी एक बड़ा साजिश है, जिसे किसी भी कीमत में मुसलमान इसे बरर्दाश्त नहीं कर सकता। हम इस काले कानून के खिलाफ तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक इस कानून को समाप्त नहीं किया जाएगा।
इन्ही मुद्दों को लेकर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा भी आंदोलन की शुरुआत कर रहा है। इसके तहत अंजुमन इस्लामिया द्वारा बैठक कर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि 20 अप्रैल को न्यू रोड स्थित खाद गढ़ा मैरेज हॉल में सभी देही अंजुमन इस्लामिया और जिले के उलमाएकराम की संयुक्त बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से की जाएगी।
25 अप्रैल को बाद नमाज जुम्मा जामा मस्जिद से पालमर गंज मस्जिद तक मानव श्रृंखला बना कर वक्फ कानून 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 30 अप्रैल की रात 9 बजे से रात 10 बजे तक ब्लैक आउट किया जाएगा। हमारा क्रमबद्ध आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता।
मौके पर मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद रेयाज, मौलाना मिन्हाज कासमी, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, पूर्व सदर हाजी सउद आलम, दानिश अली, वासिफ कय्यूम, फारूक कुरैशी, यासिन कुरैशी, आफताब आलम, गुलाम मुर्तजा अंसरी, समीद अंसारी, मौलाना फैजान अनवर नोमानी, मौलाना मोहम्मद अजहारू उल हक, मौलाना अब्दुल मोबीन, मौलाना मोहम्मद जिब्राइल, अहमद रिजवी, रेहान रजा, मोहम्मद रिजवान रजा हशमती आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK