- न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों के बीच खेला गया था मैच
रांची। खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलिट्स स्टेडियम में रांची व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों, रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायायुक्त दिवाकर पांडे समेत सभी वरीय न्यायिक पदाधिकारी, रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, अध्यक्ष शम्भू प्रसाद अग्रवाल के साथ अधिवक्ता एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे। मैच का शुभारंभ न्यायायुक्त ने किया।
प्रथम मैच सीजेएम -11 बनाम आरडीबीए – 2 के बीच, द्वितीय मैच जेसी-11 बनाम आरडीबीए ऑफीसर्स-11 और तीसरा मैच जजेस -11 बनाम आरडीबीए-1 के बीच खेला गया।
पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरडीबीए -2 की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये। सौरभ कुमार सोनू ने नाबाद 46 रन बनाये। शैलेश ने नाबाद 44 और अमिरूल ने 30 रन बनाये। जवाब में सीजेएम-11 की टीम 8 ओवर में 48 रन ही बना पायी। सर्वाधिक किशोर राय ने 19 रन बनाए। संजीव ने 2 विकेट लिये। यह मैच आरडीबीए-2 की टीम ने 90 रन से जीत लिया।
दूसरा मैच जेसी-11 बनाम आरडीबीए ऑफीसर्स – 11 के बीच खेला गया। आरडीबीए ऑफिसर्स-11 की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 84 रन बनाये। सर्वाधिक अभिषेक भारती ने 32 और मुकेश केशरी ने 20 रन बनाये। जवाब में जेसी-11 की टीम बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ऑवरों में 87 रन बनाकर 8 विकेट से इस मैच जीत ली। जेसी-11 के सार्थक शर्मा 31 और योगेश कुमार 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
तीसरा मैच जजेस-11 बनाम आरडीबीए -1 के बीच खेला गया। आरडीबीए-1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ऑवर में 77 रन बनाये। सर्वाधिक 26 रन पारिजात कुमार ने बनाये। जवाब में जजेस-11 की टीम 4.4 ऑवरों में 81 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत ली। जजेज-11 की टीम की ओर से सर्वाधिक 57 रन बनाकर सुशील नायक नॉट आउट रहे। आयुष पांडे 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
अंतिम एवं निर्णायक मैच जजेस-11 एवं आरडीबीए-11 के बीच खेला गया। आरडीबीए-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 153 रन बनाये। सर्वाधिक 65 रन अमिरूल ने बनाये। परिजात कुमार ने 30 और अनिल कुमार ने 21 रन बनाये। अंतिम बॉल में महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने 1 बॉल पर चार रन बनाये।
लक्ष्य 154 रन का पीछा करते हुए जजेस -11 की टीम ने 10 ऑवरों में केवल 92 रन ही बना सकी। जजेस -11 की ओर से सर्वाधिक 23 रन सुशील और सार्थक शर्मा ने 21 रने बनाये। आरडीबीए-11 की टीम ने अंतिम और निर्णायक मैच को 61 रन से जीत लिया।
प्रथम मैच में मैन ऑफ दी मैच सौरभ कुमार सोनू, द्वितीय मैच में सार्थक कुमार, तृतीय मैच में सुशील नायक और अंतिम व निर्णायक मैच में अमिरूल को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। अमिरूल को यह पुरस्कार न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने दिया।
सभी मैचों में कॉमेंट्री नवीद अनवर और अमानत खान ने की। एम्पायर की भूमिका में शाहीद मिर्जा और पंकज कुमार उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK